Vivo U10 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च , कीमत रु 8,990 से शुरू

9/24/2019 3:12:03 PM

गैजेट डेस्क : स्मार्टफोन निर्माता वीवो ने भारत में अपना लेटेस्ट Vivo U10 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी कीमत  रु 8,990 रखी गई है। कंपनी इस नए मिड रेंज स्मार्टफोन के ज़रिये नए ग्राहकों को लुभाना चाहती है। Vivo U10 में 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ 6.35-इंच का हेलो फुलव्यू एचडी + डिस्प्ले है। फोन में फ्रंट में वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 2.5D कर्व डिजाइन भी है।

बैटरी की बात करें तो इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। वीवो का दावा है कि बैटरी एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे YouTube प्लेबैक या 7 घंटे PUBG गेमिंग की क्षमता रखती है।  

 

Vivo U10 स्मार्टफोन के फीचर्स

 

Image result for VIVO U 10

 

Vivo U10 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने एक शानदार यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए मल्टी-टर्बो जैसे कई कस्टमाइज़ेशन भी शामिल किए हैं। इसके अलावा, फोन में 13-मेगापिक्सल के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। अन्य दो कैमरों में 8-मेगापिक्सल का सुपर-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी शामिल है।

 

Vivo U10 सिस्टम-वाइड डार्क मोड को सपोर्ट करेगा और अल्ट्रा गेम मोड के साथ आता है। इसमें एक एक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। U 10 को  इलेक्ट्रिक ब्लू और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शंस में पेश किया जाएगा।

 

Vivo U10 को देश में Amazon.in और Vivo के अपने ई-स्टोर के जरिए बेचा जाएगा। भारत में Vivo U10 के 3GB + 32GB मॉडल की कीमत रु 8,990 से शुरू होती है। इसके दूसरे वैरिएंट (3GB + 64GB)  को रु 9,990 और 4GB + 64GB मॉडल को रु 10,990 में बेचा जायेगा। Vivo U10 के लिए पहली बिक्री 29 सितंबर को होगी। Vivo U10 के खरीदारों को कई बेनिफिट भी दिए जायेंगे। 


स्पेसिफिकेशन समरी 

 

Image result for VIVO U 10

 

  • डिस्प्ले : 6.35 इंच

  • प्रोसेसर : क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665

  • फ्रंट कैमरा :  8 मेगापिक्सेल

  • रियर कैमरा : 13-मेगापिक्सेल + 8-मेगापिक्सेल + 2-मेगापिक्सेल

  • रैम : 3GB

  • स्टोरेज : 32GB

  • बैटरी : 5000mAh

  • ओएस : Android 9 पाई

  • रेज़ोल्यूशन : 720x1544 पिक्सेल


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static