कम कीमत में वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ Vivo U1 लांच

2/19/2019 12:44:39 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी वीवो ने मार्केट में Vivo U1 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। स्मार्टफोन में 6.2 इंच LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिजॉल्यूशन 1520×720 पिक्सल्स है। यह स्मार्टफोन वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच स्क्रीन से लैस है। वहीं इस स्मार्टफोन में दी गई 4,030mAh की बैटरी इसे और भी खास बना रही है। बता दें कि इस नए स्मार्टफोन की चीन में शुरुआती कीमत 799 युआन यानी लगभग 8,400 रुपए है। माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को भारत में भी लांच किया जा सकता है। 

स्पेसिफिकेशन्स

नए Vivo U1 में स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मौजूद है और स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। 163 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से लैस है। रियर कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रियर में 12 और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है। स्मार्टफोन डिस्प्ले के चारों तरफ स्लिम बेजल्स मौजूद हैं। वहीं Vivo U1 का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88.6 प्रतिशत है। 


 

Jeevan