4,500mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च हुआ Vivo S6 5G स्मार्टफोन

4/1/2020 12:30:59 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने लेटैस्ट S6, 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,698 (करीब 28,678 रुपये) रखी गई है वहीं इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीनी युआन 2,998 (करीब 31,860 रुपये) है। इस फोन को 4 अप्रैल से चीन में ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।

Vivo S6 5G के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.44 इंच की एमोलेड
प्रोसैसर Exynos 980
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधिरित फनटच OS 10 
क्वाड रियर कैमरा सैटअप 48MP (प्राइमरी)+8MP (अल्ट्रा वाइड शूटर)+2MP (मैक्रो लैंस) 2MP (डेप्थ सेंसर)
सैल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 4,500mAh
कनैक्टिविटी 5G नेटवर्क, वाई-फाई, ब्लूटूथ और USB टाइप-C पोर्ट

 

Hitesh