डायमंड कैमरा सैटअप के साथ लांच हुआ Vivo S5, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

11/15/2019 11:05:44 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने डायमंड कैमरा सैटअप वाले नए स्मार्टफोन वीवो S5 को लॉन्च कर दिया है। बीजिंग में आयोजित कम्पनी के एक इवेंट के दौरान इस फोन को लाया गया है। कम्पनी ने इसमें OLED पंचहोल डिस्प्ले को शामिल किया है जो इससे पहले सिर्फ सैमसंग के फोन्स में ही देखी जा सकती थी।

कीमत

फोन की शुरुआती कीमत चीन में 2698 युआन यानी (लगभग 27,000 रुपये) रखी गई है वहीं टॉप वेरिएंट को ग्राहक 2998 युआन यानी (लगभग 30,000 रुपए) कीमत में खरीद पाएंगे। 

PunjabKesari

आंखों को सेफ रखेगी नई डिस्प्ले टैक्नोलॉजी

इस फोन में मैक्सिमम ब्राइटनेस लैवल 1200 निट्स का दिया गया है। यह फोन TUV Rhineland सर्टिफाइड है यानी यह फोन आंखों के लिए सेफ बताया गया है।

डायमंड कैमरा सैटअप

फोन के रियर में डायमंड कैमरा सैटअप मौजूद है जिसमें से मेन कैमरा सैंसर 48MP का है इसके अलावा और तीन कैमरे 8MP + 2MP + 5MP दिए गए हैं। फ्रंट में सैल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
 
Vivo S5 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.44 इंच की OLED
प्रोसैसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710
RAM 8GB
इंटर्नल स्टोरेज 128GB/256GB
बैटरी 4100mAh 
खास फीचर 22.5W फ्लैश चार्ज
वजन 188 ग्राम

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static