6.59 इंच की डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 845 से लैस है वीवो का NEX स्मार्टफोन

6/15/2018 10:01:45 AM

जालंधरः Vivo ने अपने सबसे पावरफुल NEX फोन को लेकर घोषणा की है, इसमें दिए गए ज्यादातर फीचर्स Vivo Apex कॉन्सेप्ट फोन से मिलते जुलते है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अब तक का सबसे बेहतरीन हार्डवेयर का उपयोग किया है। वहीं, इसके स्पेसिफिकेशन्स को भी काफी बेहतर माना जा रहा है। 

 

Vivo NEX के फीचर्सः

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.59 इंच FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2316 x 1080 पिक्सल का है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसैसर के साथ इसमें एड्रीनो 616 जीपीयू दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6/8GB रैम व 128/256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन Funtouch OS 4.0 पर भी अाधारित है। 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें वीवो नेक्स के बैक पैनल पर ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें 12-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल है। वहीं, सैल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंड्रॉयड 8.1 अोरियो सिस्टम पर अाधारित इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा वीवो नेक्स के बैक पैनल पर फिंरगप्रिंट सेंसर मौजूद है। 

कनैक्टिविटीः

कनैक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई ac 2x2 MIMO, ब्लूटुथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी 2.0, यूएसबी अोटीजी, हैडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 199 ग्राम है। 
 

Punjab Kesari