24MP सैल्फी कैमरे के साथ लांच हुआ वीवो का यह नया स्मार्टफोन

3/22/2018 2:17:19 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने आज थाइलैंड में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V9 के नाम से लांच कर दिया है। भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन को 23 मार्च यानि शुक्रवार को लांच किया जाएगा। वहीं, थाइलैंड में लॉन्च किए गए इस फोन को गोल्ड व ब्लैक सेरामिक रंग में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। 

 

 

Vivo V9 के फीचर्सः

डिस्प्ले  6.3 इंच (1080x2280 pixels)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 626 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  24MP
बैटरी  3,260mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (फनटच ओएस 4.0 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4जी एलटीई, वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static