VingJoy ने लॉन्च किया VB-10090 कॉम्पैक्ट पॉवरबैंक , कीमत रु 2,499

9/23/2019 1:43:58 PM

गैजेट डेस्क : VingaJoy ब्रांड ने भारतीय बाजार में 2,499 रुपये में VB-10090 नामक एक कॉम्पैक्ट 10,000mAh पावर बैंक लॉन्च किया है। VingaJoy का यह नया पावर बैंक का वजन में 170 ग्राम है और यह दो चार्जिंग पोर्ट्स के साथ आता है, जो आपके काम आ सकता है यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो कई डिवाइसिस का इस्तेमाल करता है। इसकी कीमत कीमत रु 2,499 तय की गई है। 


 

VB-10090 कॉम्पैक्ट पॉवरबैंक के टॉप फीचर्स 

 

Image result for VB-10090

 


पावर बैंक 10,000mAh क्षमता के साथ आता है। इसमें लीथियम पॉलिमर सेल्स दिया गया और कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि 2A दीवार चार्जर का उपयोग करके  VB-10090 पॉवर बैंक 6 घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। इसमें शॉर्ट सर्किट, करंट , ओवरहीटिंग   और वोल्टेज ओवरलोड की प्रॉब्लम के खिलाफ 6-लेयर सिक्योरिटी दी गई है। 


इस पॉवरबैंक में 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट्स दिए गए हैं जिनके माध्यम से एक साथ 2 डिवाइस चार्ज करें जा सकते हैं। बैटरी इंडिकेशन  के लिए पावर बैंक पर एक डिजिटल डिस्प्ले है और एक टॉर्च भी दी गई है जो यात्रा करते समय संभवतः आपकी सहायता कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

static