ViewSonic ने भारत में लांच किया नया गेमिंग मोनिटर
11/24/2017 11:57:05 AM

जालंधरः अमरीका की मल्टीनैशनल इलैक्ट्रॉनिक कंपनी व्यू सोनिक ने अाज अपना नया गेमिंग मोनिटर भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने अपने नए मोनिटर की कीमत 29,000 रुपए रखी है। इस मोनिटर में कंपनी ने खास ColorX नाम का प्रोफाइल दिया है जिसे एक्टिवेट करने पर गेंम खेलते समय बेहतर ग्राफिक्स मिलेगें। यह प्रोफाइल मोशन ब्लर को भी कम करेगा यानी अब गेंम खेलते समय मूविंग इमेजेस को भी अासानी से देख सकेंगे।
ViewSonic के इस नए मोनिटर में 24 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल्स है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें HDMI, डिस्प्ले पोर्ट, और यूएसबी 3.0 जैसे फीचर्स दिए गए है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग, लाडवा में शराब ठेका और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग
