Vespa ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर
6/6/2019 11:03:07 AM
ऑटो डैस्क : Piaggio ने अपने नए स्कूटर Vespa Urban Club 125 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे कई बदलावों के साथ भारत लाया गया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 73,733 रुपए रखी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले Vespa ZX कम्पनी का सबसे सस्ता स्कूटर था जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 81,829 रुपए रखी गई थी।
पियाज्जो इंडिया के सीईओ और एमडी डिएगो ग्रैफी ने नए स्कूटर की लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि हमें भारत में वेस्पा अर्बन क्लब स्कूटर को लॉन्च कर काफी खुशी हो रही है। हम मानते हैं कि अर्बन क्लब स्कूटर लोगों को काफी पसंद आएगा और कम्पनी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा। इसके अलावा लोग भी इस स्कूटर की सराहना करेंगे।
125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन
वेस्पा अर्बन क्लब 125 में 125cc का सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड इंजन लगा है जो 7,250 rpm पर 9.5 bhp की पावर व 9.9 Nm का टार्क पैदा करता है। अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस नए स्कूटर में 10-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। वहीं यह स्कूटर कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) से लैस है।