एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरियंट में लांच हुआ Vivo V7+ स्मार्टफोन

11/10/2017 11:02:51 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने सितंबर महीने 2017 में अपने V7+ स्मार्टफोन को मैट ब्लैक और शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन का एनर्जेटिक ब्लू कलर वेरियंट पेश किया है। स्मार्टफोन के नए कलर वेरियंट की कीमत 21,990 रुपए है। आपको बता दें कि वीवो का नया वेरियंट एक्सक्लूसिव रुप से अमेज़न इंडिया पर 14 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा और इसकी प्री-बुकिंग आज से शुरु हो चुकी है।

V7+ स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच (720x1440 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  24MP
बैटरी  3225mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static