अब यूजर्स मैसेज से कर पाएंगे Instagram से Stories को शेयर

9/16/2017 4:50:47 PM

जालंधरः फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम  आपको Stories को डायरेक्ट मैसेज में शेयर करने की आजादी दे रहा है, इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि अब आप अपनी Stories को उन लोगों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, जिन्हें आप फॉलो नहीं कर रहे हैं। इस अपडेट के आने के बाद अब आप Instagram में बॉटम राईट कार्नर पर एक डायरेक्ट बटन देखने को मिलेगा। 

 

जानकारी के अनुसार, आपको अब उन दोस्तों का चयन करना होगा जिन्हें आप Story शेयर करना चाहते हैं, और बस इस डायरेक्ट बटन को प्रेस करते ही यह Story सब के पास चली जायेगी। इसके अलावा जब आपके साथ कोई Story को शेयर करता है, आप इसे अपने डायरेक्ट इनबॉक्स में देख सकते हैं। और जैसे ही कोई Story एप्प में से कहीं गुम हो जाएगी, तो यह आपने मैसेज थ्रेड में से भी चली जाएगी और यहाँ भी यह आपको उपलब्ध नहीं होने वाली है।

instagram stories

बता दे कि अगर आप चाहते हैं कि कोई दूसरा आपकी स्टोरी को शेयर न करे तो आप इसे भी बंद कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको स्टोरी फीचर में जाना होगा।  
Instagram में कुछ नए फेस फ़िल्टर भी जोड़े गए हैं। इन फिल्टर्स के माध्यम अब आप बहुत कुछ नया कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि इसे अब वेब पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static