अब फेसबुक की ब्राउजिंग हिस्ट्री को क्लीयर कर सकेंगे यूजर

5/2/2018 2:43:29 PM

- थर्ड पार्टी वेबसाइट्स द्वरा ट्रैक होने से बचाया जा सकेगा डाटा

जालंधरः सोशल नैटवर्किंग सर्विस फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने ब्राउजर की हिस्ट्री को क्लियर कर सकेंगे। इसके अलावा यह फीचर आपके डाटा को थर्ड पार्टी वेबसाइट्स द्ववारा ट्रैक होने से भी बचाएगा। इस नए फीचर की जानकारी मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक की एफ8 कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है जिसका आयोजन कैंब्रिज एनालिटिका मामले के छह सप्ताह बाद किया गया है। 
 

ब्राउजिंग हिस्ट्री को कर सकेंगे क्लियरः

फेसबुक के इस फीचर की मदद से अाप अपने ब्राउजिंग की हिस्ट्री को क्लियर कर सकेंगे। वहीं, यह फीचर अापको ये भी बताएगा कि कौन सी वेबसाइट अापका डाटा इक्ट्ठा कर रही है। जानकारी के मुताबिक अापको बता दें कि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अापको अपने अकाउंट में जाकर सेटिंग करनी होगी और उसमें अपनी हिस्ट्री को क्लियर करना होगा। 


फेसबुक जल्द पेश करेगा डेटिंग फीचरः

फेसबुक एक डेटिंग फीचर लांच करने जा रहा है। मार्क जकरबर्ग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि नया टूल केवल लोगों को जोड़ने के काम ही नहीं आएगा, बल्कि मीनिंगफुल, लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप बनाने में मददगार होगा।
 

Punjab Kesari