Tiktok के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू किया कैंपेन, फेसबुक पर दिया विज्ञापन
7/18/2020 1:34:53 PM

गैजेट डैस्क: भारत द्वारा टिकटॉक एप्प पर बैन लगा देने के बाद अब अमेरिका ने भी इस एप्प को लेकर कैंपेन शुरू कर दिया है। अमेरिका ने कुछ दिन पहले कहा था कि यदि टिकटॉक को अमेरिका में काम करना है तो उसे चीन से नाता तोड़ना होगा। अब दुनिया के सबसे शक्तिशाली शख्स डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटॉक के खिलाफ कैंपेन शुरू किया है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बकायदा टिकटॉक के खिलाफ फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन भी दे रहे हैं।
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर टेलर लॉरेंज ने ट्रंप के इस एंटी टिकटॉक कैंपेन की जानकारी ट्विटर यूजर्स को दी है। इस विज्ञापन में ट्रंप बता रहे हैं कि 'टिकटॉक आपकी जासूसी कर रहा है।' पोस्टर पर ऊपर की ओर लिखा है TEXT "TRUMP" TO 88022
Trump now running anti-TikTok Facebook/Instagram ads accusing the company of spying on users pic.twitter.com/dfHuSVpciL
— Taylor Lorenz (@TaylorLorenz) July 17, 2020
डोनाल्ड ट्रंप इस कैंपेन के जरिए चीन को निशाने पर ले रहे हैं। इसी के साथ ही अगले चुनाव के लिए वोटर को रिझाने की कोशिश भी कर रहे हैं। विज्ञापन के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही एक सर्वे खुलता है जिसमें पूछा गया है कि क्या आपको लगता है कि ट्रम्प को अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगा देना चाहिए?