‘एकाधिकार' को लेकर US ने बढ़ाई Google की टेंशन, 50 राज्यों में होगी जांच

9/10/2019 3:13:50 PM

वाशिंगटनः टेक्सास की अगुवाई में अमेरिका के सभी 50 राज्यों ने सोशल साइट गूगल के 'संभावित एकाधिकारवादी व्यवहार' को लेकर जांच की घोषणा की है। राज्यों ने सोमवार को यह घोषणा की। इस पहले कुछ राज्यों के समूह द्वारा शुक्रवार को फेसबुक की बाजार में व्याप्त मजबूत स्थिति की जांच के बारे में बताया गया था। इन दोनों जांच ने प्रौद्योगिकी क्षेत्र की बड़ी कंपनियों के उचित व्यापार व्यवहार मामले को लेकर जांच के दायरे को संघीय और संसद के स्तर पर होने वाली जांच से आगे बढ़ा दिया।

वॉशिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन में नेब्रास्का के अटार्नी जनरल, रिपब्लिकन डाउग पीटरसन ने कहा कि करीब 50 अटार्नी जनरल इस मामले में एक साथ मिल गये हैं और ऐसा कर उन्होंने गूगल को उचित व्यापार व्यवहार को लेकर कड़ा संदेश दिया है।

कैलिफोर्निया और अलबामा राज्य हालांकि इस जांच का हिस्सा नहीं है, लेकिन कोलंबिया और प्यूर्टो रिको के कुछ जिले इसमें शामिल हैं। गूगल का मुख्यालय कैलिफोर्निया में है और किसी भी अन्य इलाके मुकाबले वहां उसके अधिक कर्मचारी हैं। पिछले साल गूगल ने अलबामा में 60 करोड़ डॉलर के साथ डेटा केन्द्र शुरू किया है।

Supreet Kaur