भारत के बाद अब अमेरिका में बैन हो सकती है TikTok एप्प
7/7/2020 12:29:03 PM
गैजेट डैस्क: भारत द्वारा TikTok एप्प को बैन कर देने के बाद अब अमेरिका भी इस एप्प पर बैन लगाने की सोच रहा है। संयुक्त राष्ट्र सचिव माइक पंपियो ने अपने एक बयान में यह साफ किया है कि अमेरिका निश्चित तौर पर चीनी एप्स को बैन करने पर विचार कर रहा है। इनमें टिकटॉक जैसी एप्स भी शामिल हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में टिकटॉक की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि पिछले महीनें भारत में 59 चाइनीज़ एप्स को बैन कर दिया गया था जिसके बाद चीन की सभी कंपनियां इस विषय में भारत सरकार के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही हैं। चीनी एप्स पर बैन लगाने के बाद भारतीय एप्स की डिमांड काफी बढ़ी है। TikTok की जगह Chingari और CamScanner की जगह Scan Karo एप्प व ShareIt की जगह Sharechat जैसी एप्स तेजी से वायरल हुई हैं जिनका लोग काफी मात्रा में इस्तेमाल भी कर रहे हैं।