सिंगल कैमरा फोन से फेसबुक पर अपलोड करें 3D फोटो, ऐसे करें क्रिएट

2/29/2020 6:59:17 PM

नई दिल्लीः सोशल मीडिया साइट फेसबुक की ओर से प्लैटफॉर्म पर मिलने वाला 3D फोटो फीचर अब सिंगल कैमरा स्मार्टफोन वाले यूजर्स को भी मिलेगा। कंपनी की ओर से अनाउंस किया गया है कि सिंगल कैमरा वाले यूजर्स भी प्लैटफॉर्म पर 3D फोटो अपलोड कर सकेंगे। अक्टूबर, 2018 में रोलआउट किए गए इस फीचर की मदद से अब तक केवल ड्यूल कैमरा फोन वाले यूजर्स ही 3D फोटो अपलोड कर सकते थे।

फेसबुक की ओर से कहा गया है कि इसकी 'स्टेट ऑफ द आर्ट' मशीन लर्निंग टेक्निक की मदद से सिंगल कैमरा वाले ऐंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज पर भी 3D फोटो फीचर इनेबल किया जा सकेगा। ऐसे में यूजर्स स्मार्टफोन्स में 3D सेल्फी भी ले सकेंगे। फेसबुक ने एक बयान में कहा, 'नई टेक्निक की मदद से 3D फोटो टेक्नॉलजी पहली बार सिंगल लेंस कैमरा फोन और टैबलेट इस्तेमाल करने वाले लाखों यूजर्स एक्सपीरियंस कर पाएंगे।'

ऐसे क्रिएट करें 3D फोटो
फेसबुक का कहना है कि इसकी मदद से यूजर्स अपनी दशकों पुरानी फैमिली फोटोज को भी एक नए तरीके से देख पाएंगे और उन्हें भी 3D में कन्वर्ट कर सकेंगे। फेसबुक 3D फोटो फीचर का इस्तेमाल करने के लिए iPhone 7 या इसके बाद का iOS डिवाइस या फिर मिडरेंज या बेहतर ऐंड्रॉयड डिवाइस यूजर्स के पास होना चाहिए। इसके बाद ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

- आपके डिवाइस में फेसबुक ऐप इंस्टॉल होना चाहिए और लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट होना चाहिए।
- अब ऑफिशल फेसबुक ऐप से नया पोस्ट क्रिएट करना होगा।
- ऐंड्रॉयड डिवाइसेज पर more ऑप्शन में दिखने वाले तीन डॉट्स पर टैप करें और 3D फोटो ऑप्शन सिलेक्ट करें। iOS पर 3D पोस्ट ऑप्शन स्क्रॉल कर सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आपको फोन की गैलरी दिखेगी और आप किसी भी फोटो को सिलेक्ट कर सकते हैं, जिसे आप 3D में अपलोड करना चाहते हैं।
- फेसबुक थोड़ी ही देर में फोटो को 3D में कन्वर्ट कर देगा, इसके बाद प्रिव्यू करके आप इसका कैप्शन लिख सकते हैं।
- लास्ट में Post पर टैप करके 3D फोटो शेयर की जा सकेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News

static