एंड्रॉयड मेसेजिंग सर्विस को अपग्रेड कर चैट एप्प लाएगी गूगलः खबर

4/21/2018 2:33:43 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल इन दिनों अपनी एक नई एप्प पर कार्य कर रही है। रिपोर्ट की मुताबिक, इस नई एप्प का नाम Chat होगा जिसमें यूजर्स को रीड रिसीट्स, हाई-क्वॉलिटी फोटोज और वीडियोज जैसी सुविधाएं मिलेगी। हालांकि, इसके लांच की जानकारी फिलहाल नहीं मिली है।

 

वहीं, गूगल की Chat सर्विस को लेकर तैयारी व्हॉट्सएप्प और एप्पल के आई मैसेज के लिए भी खतरे की घंटी साबित हो सकती है। गूगल के इस एप्प में इमोजी, ग्रुप चैट जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे। इसके अलावा गूगल इसे लांच करने के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए बात कर रही है। 
 

Punjab Kesari