टैस्टिंग के दौरान नजर आई स्कोडा की अपकमिंग मिड साइज SUV

1/3/2021 4:04:38 PM

ऑटो डैस्क: स्कोडा जल्द अपनी विजन इन मिड साइज SUV को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इस SUV को टैस्टिंग करते हुए मुंबई में देखा गया है, हालांकि इस दौरान विजन इन को पूरी तरह से ढका गया था, लेकिन सामने व रियर वाले हिस्से से इस कार को पहचाना जा सकता है। इस SUV के सामने वाले हिस्से में बड़ी ग्रिल दी गई है, वहीं इसके दोनों किनारों पर हेडलैंप व फोग लैंप्स मौजूद हैं। SUV में बड़े अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो इसकी लुक को और भी निखार रहे हैं। माना जा रहा है कि कंपनी कार के टॉप वेरिएंट की टैस्टिंग कर रही है।

कार के रियर में चौकोर एलईडी टेललाइट व ऊपर एक स्टॉप लाइट दी गई है। इसके अलावा शार्क फिन एंटीना, रियर वाइपर व बड़ा रियर बम्पर भी देखने को मिला है। कुल मिला कर देखा जाए तो यह कार काफी आकर्षक लगेगी, लेकिन अब देखना यह होगा कि इसके प्रोडक्शन मॉडल को कंपनी कौनसे बदलावों के साथ लेकर आती है।

इंजन

विजन इन मिड साइज SUV में कंपनी 1.5-लीटर का टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है जो 150 बीएचपी की पॉवर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा। कार में शिफ्ट-बाय-वायर ड्यूल क्लच 7-स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है।

Hitesh