बुलेट से सस्ती होगी रॉयल एनफील्ड हंटर 350, लाॅन्चिंग से पहले देखें तस्वीरें
6/15/2022 3:35:10 PM
ऑटो डेस्क: चेन्नई स्थिति वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield नई बुलेट, नई हिमालयन 450 और कई 650cc बाइक समेत कई बाइक्स की एक नई रेंज पर काम कर रही है। रॉयल एनफील्ड जल्द ही सबसे पहले मोस्ट अवेटिड Hunter 350 को लाॅन्च करेगी। इस बाइक को कई बार टेस्टिंग के दौरान कैप्चर किया गया है। वहीं अब Hunter 350 मोटरसाइकिल की तस्वीरें, स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च डिटेल्स इंटरनेट पर लीक हो गई हैं।
एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस मोटरसाइकिल की बिक्री इस साल जुलाई के महीने में शुरू की जाएगी। इसके लिए बुकिंग जुलाई में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं नई हंटर 350 की डिलीवरी अगस्त 2022 तक शुरू होगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नई हंटर 350 जून 2022 में लॉन्च की जाएगी।
कीमत
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हंटर 350 इंडियन मार्केट की सबसे सस्ती रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल होगी। नई मोटरसाइकिल को नेक्स्ट-जेन बुलेट 350 के नीचे पोजिशन किया जाएगा जिसे अगले साल लॉन्च किया जाना है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.30 लाखसे 1.40 लाख रुपए के बीच होने की उम्मीद है।
मोटरसाइकिल में एक लंबी, सिंगल-पीस सीट, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक और गोल आकार का हेडलैंप, टेल-लैंप, टर्न सिग्नल और मिरर हैं। मोटरसाइकिल की सीट की ऊंचाई कम होगी जो इसे कम ऊंचाई वाले सवारों के लिए ज्यादा आसान बनाएगी। नई Hunter 350 रॉयल एनफील्ड के जे-प्लेटफॉर्म पर आधारित है जिसका इस्तेमाल क्लासिक 350 और Meteor 350 में भी किया गया है।
मोटरसाइकिल लेटेस्ट आरई 350cc बाइक के साथ फ्रेम, साइकिल भागों और इंजन को शेयर करेगी। इसमें वही 3499cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो क्लासिक 350 में दिया गया है। यह इंजन 20.2bhp का पावर और 27Nm का टार्क जेनेरट करता है। और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
कीमत के मामले में नई हंटर 350 मोटरसाइकिल Yamaha FZ25, Bajaj Pulsar 250 और Suzuki Gixxer जैसी बाइक को टक्कर देगी। हंटर बाइक का लक्ष्य उन खरीदारों को लुभाना है जो 125 से 150 cc मोटरसाइकिल से अपग्रेड करना चाहते हैं।