कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ UC ब्राउज़र का मेड इन इंडिया विकल्प iC Browser

9/27/2020 12:28:14 PM

गैजेट डैसक: अगर आप चाइनीज़ एप्प UC ब्राउज़र के बंद होने से दुखी है और इसी के जैसी किसी एप्प की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश अब खत्म हो गई है। यूसी ब्राउज़र के विकल्प के तौर पर अब मेड इन इंडिया iC Browser को लॉन्च कर दिया गया है। इसे इंडियन ब्राउज़र एप्प भी कहा जा रहा है। iC Browser की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें आपको टर्बो मोड के साथ हाई इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके अलावा आप सिक्योर इंटरनेट ब्राउजिंग भी कर पाएंगे।

इस एप्प को उत्तर प्रदेश के काशी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अर्पित सेठ ने तैयार किया है। अर्पित ने दावा किया है कि इस एप्प को चार दिनों में चार लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। आपको बता दें कि अर्पित टाटा कंसल्टेंसी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं।

iC Browser के फीचर्स

  1. इस एप्प के जरिए आपको मिनी न्यूज़, वीडियो अपडेट, स्टेटस शेयर और ब्रेकिंग स्टोरीज़ पढ़ने को मिलेंगी।
  2. मल्टी टैब का ऑप्शन इसमें मिलेगा और आप इसके जरिए फास्ट ब्राउजिंग कर सकेंगे।
  3. इसमें एड ब्लॉकर का भी इस्तेमाल किया गया है जो आपको ऐड फ्री ब्राउजिंग एक्सरीरिएंस करवाएगा।
  4. प्राइवेट मोड के साथ आने वाली इस एप्प में आपकी हिस्ट्री को सेव नहीं रखा जाएगा।
  5. नाइट मोड की सुविधा भी इसमें दी गई है। इसके अलावा इमें कीवर्ड फाइंडर और डेस्कटॉप मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static