UBON ने भारत में लॉन्च किया वायरलेस स्पीकर, 10 घंटों के बैटरी बैकअप का किया दावा

8/26/2020 2:10:30 PM

गैजेट डैस्क: भारत के गैजेट एक्सेसरी ब्रांड यूबॉन ने SP 43 Light Up वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 1200 mAh की रिचार्जेबल बैटरी लगी है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह 10 घंटों का बैटरी बैकअप देगी। इसके अलावा इसमें टीएफ-कार्ड, एफएम और यूएसबी पोर्ट की सपोर्ट भी दी गई है। यह वायरलेस स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। SP 43 Light Up वायरलेस स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है जिसे तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा।

वायरलेस स्पीकर में दी गई LED लाइट्स

इस वायरलेस स्पीकर में डबल LED RGB लाइट वाली बेल्ट को शामिल किया गया है। स्पीकर को ऑन करते ही आपको नए डिजाइन से तैयार की गई मल्टी-कलर लाइट्स देखने को मिलेंगी।

स्पीकर में दिए गए कंट्रोल्स

कंपनी का दावा है कि इस स्पीकर में आपको HD ऑडियो मिलेगा। इसमें प्ले, पॉज और रिपीट के लिए अलग से बटन दिए गए हैं। कंपनी इसके साथ 3 महीने की वारंटी और 3 महीने की एक्सटेंडेड वारंटी यानी कुल 6 महीने की वारंटी दे रही है।

Hitesh