वॉल्वो से 24,000 XC90 एसयूवी कारे खरीदेगी Uber

11/21/2017 2:51:08 PM

जालंधर- एप्प बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर ने अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार की योजना के तरफ एक कदम उठाते हुए वॉल्वो से 24 हजार सेल्फ-ड्राइविंग कारें खरीदने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इस साझेदारी से मार्केट में उबर की भूमिका में बड़ा बदलाव होगा।

 

वॉल्वो की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि वह उबर को ऑटोनोमस टैक्नोलॉजी से लैस XC90 SUV उपलब्ध कराएगी। एक वॉल्वो XC90 की कीमत लगभग 32 लाख 48 जहार रुपए है। 

 

बता दें कि उबर और वॉल्वो की यह डील उनके 3 साल पुराने रिश्ते को और मजबूत करेगी। गौरतलब है कि यह डील ऐसे समय में हुई है जब उबर की ऑटोनॉमस ड्राइविंग यूनिट पर व्यापार को लेकर मुकदमा चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static