पैसेंजर के नशे में होने का पता लगाएगी उबर की यह टेक्नोलॉजी

6/11/2018 6:58:11 PM

जालंधर- कैब सर्विस प्रदाता कंपनी उबर जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म में एक नई टेक्नोलॉजी को शामिल करने वाली है। यह टेक्नोलॉजी पैसेंजर का व्यवहार पहचानने में मदद करेगी जिससे है ये पता किया जा सकेगा कि कैब बुक करने वाले पैसेंजर नशे में है या नहीं। जानकारी के मुताबिक Uber ने हाल ही में एक पेटेंट दाखिल किया है और डेवलपिंग और टेस्टिंग के बाद इस फीचर को यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।

 

 

ऐसे करेगी काम 

ये नया सिस्टम पैसेंजर के नशे के लेवल को पहचानने के लिए कई फैक्टर पर काम करेगा। इस सिस्टम में पैसेंजर द्वारा कितनी बार टाइपिंग मिस्टेक की गई है, कितनी बार रिमूव करके दोबारा टाइप किया गया है जैसी एक्टिविटी को नोटिस किया जाएगा। 

 

 

AI सिस्टम से मिलेगी मदद

इसके अलावा पैसेंजर कितनी देर से एप्प पर मौजूद है और कितनी देर में उसने कैब बुक की जैसी बातें भी इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर के जरिए नोटिस की जाएंगी। वहीं इस आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस फीचर में पैसेंजर के स्मार्टफोन पकड़ने के तरीके और कैब बुक करते समय चलने के तरीको को भी डिटेक्ट किया जा सकेगा। पैसेंजर की लोकेशन और कैब बुक करने के समय के साथ सभी फैक्टर को AI मॉडल के जरिए पहचाना जाएगा।

 


 

Punjab Kesari