लांच हुए Nokia के दो नए वायरलेस ईयरफोन्स, जानें इनमें क्या है खास

10/5/2018 2:30:32 PM

गैजेट डेस्क- एचएमडी ग्लोबल ने Nokia ब्रांड के दो वायरलेस ईयरफोन लांच किए हैं जिनके नाम Nokia True Wireless Earbuds और Nokia Pro Wireless Earphones हैं। नोकिया ट्रू वायरलेस ईयरबड्स नोकिया ब्रांड का पहला पूरी तरह से वायरलेस ईयरफोन है। वहीं नोकिया प्रो वायरलेस ईयरलेस कंपनी का पहला नेकबैंड स्टाइल हेडसेट है। Nokia True Wireless Earbuds को 129 यूरो (करीब 10,900 रुपए) में बेचा जाएगा। Nokia Pro Wireless Earphones 69 यूरो (करीब 5,800 रुपए) में उपलब्ध होगा। इन दोनों ही वायरलेस हेडसेट को यूरोपीय मार्केट में नवंबर से उपलब्ध कराया जाएगा। फिलहाल भारत इन नए ईयरफोन्स की कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

PunjabKesariNokia True Wireless

यह फुल चार्ज होने पर 4 घंटे तक का प्ले टाइम देगा और इसके साथ आने वाला चार्जिंग केस ईयरबड्स को करीब तीन बार फुल चार्ज कर सकता है। कंपनी ने इसमें   ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट, आईपीx4 रेटिंग, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट चार्जिंग केस, एलईडी चार्ज इंडिकेटर जैसे फीचर्स को शामिल किया है। बता दें कि नोकिया का ट्रू वायरलेस ईयरबड्स ब्लैक रंग में आएगा। 
PunjabKesariNokia Pro Wireless

45 ग्राम वज़न वाले ये ईयरफोन्स करीब 2-3 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। नोकिया वायरलेस ईयरफोन्स में यूज़र ईयरबड्स को एक साथ क्लिप करके कॉल काट सकते हैं या म्यूज़िक को पॉज कर सकते हैं। ईयरबड्स को अनक्लिप करके कॉल को उठाया जा सकता है और म्यूजिक को फिर शुरू भी किया जा सकता है। नोकिया प्रो वायरलेस ईयरफोन्स 10 घंटे के ऑडियो प्लेबैक टाइम के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और क्वालकॉम ऐप्ट एक्स टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static