भारत में लांच हुए शाओमी के दो नए इयरफोन्स, जानें खासियत

3/21/2018 2:07:49 PM

जालंधरः चीन की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने भारत में अपने दो नए इयरफोन्स- Mi इयरफोन्स बेसिक और Mi इयरफोन्स के नाम से लांच किए है, जिसमें से Mi इयरफोन्स बेसिक की कीमत 399 रुपए Mi इयरफोन्स की कीमत 699 रुपए है। शाओमी के ये दोनों इयरफोन्स कंपनी की वेबसाइट Mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 

 


 
कलर ऑप्शनः

1. Mi इयरफोन्स बेसिक
- ब्लैक व रेड कलर

 

2. Mi इयरफोन्स
- ब्लैक व सिल्वर कलर

 

Mi इयरफोन्स बेसिक (फीचर्स)

कंपनी के यह इयरफोन्स  3rd जनरेशन बैलेंस्ड डंपिंग सिस्टम तकनीक के साथ है जो साउंड और एयर फ्लो को बढ़ाता है और स्टीरियो इफेक्ट के साथ एक बैलेंस साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें सिलिकॉन इयरबड, प्ले / पॉज बटन और कॉलिंग के लिए एक माइक है। इसका AUX जैक अन्य शाओमी इयरफोन्स की तरह है ।

 

Mi इयरफोन्स (फीचर्स)

Mi इयरफोन्स भी 3rd जनरेशन बैलेंस्ड डंपिंग सिस्टम तकनीक के साथ है जो कंपनी के मुताबिक बेहतर साउंड आउटपुट प्रदान करता है। यूजर्स Mi इयरफोन्स को अपने कान के साइज के हिसाब से एक्स्ट्रा स्माल, स्माल और लार्ज साइज के साथ खरीद सकते हैं। इसमें मैटल साउंड चैम्बर दिया गया है। यह इयरफोन्स डायनेमिक बास, वॉल्यूम और Answer/End कॉल बटन्स और टिकाऊपन के लिए केवलर फाइबर केबल के साथ आता हैं।
 

Punjab Kesari