Twitter ने बंद की अपनी यह सुविधा, पिछले साल हुआ था कम्पनी के CEO का अकाउंट हैक

4/28/2020 4:55:19 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिंग वैबसाइट ट्विटर ने मैसेज के जरिए ट्वीट करने की सुविधा को बंद कर दिया है। कुछ देशों में इसे अब तक बंद कर दिया गया है, वहीं कुछ में यह सुविधा जल्द बंद होने वाली है। यानी अब आप SMS के जरिए ट्वीट नहीं कर पाएंगे।

 

इस कारण बंद करनी पड़ी यह सुविधा

आपको बता दें कि पिछले साल इसी फीचर का गलत फायदा उठाकर ट्विटर के CEO जैक डॉर्सी का अकाउंट हैक किया गया था। SMS से ट्वीट करने की सुविधा को बंद करने के पीछे ट्विटर का मकसद सिक्योरिटी को बढ़ाना है। कम्पनी का मानना है कि यूजर सिर्फ डेस्कटॉप और मोबाइल एप्प के जरिए ही ट्वीट करें तो सुरक्षित रहेगा। इस फीचर का इस्तेमाल अधिकतर यूजर्स नहीं करते हैं और इसके जरिए कई तरह की शिकायतें भी आ रही हैं, ऐसे में अब इस सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।

Hitesh