धार्मिक समूहों के प्रति ‘अमानवीय'' रूख वाली पोस्ट पर ट्विटर ने लगाई रोक

7/9/2019 10:30:40 PM

सैन फ्रांसिस्कोः ट्विटर ने ऐसी घृणा भरी बात कहने पर रोक लगा दी है जो अमानवीय भाषा के प्रयोग से धार्मिक समूहों को लक्षित करती है। यह साइट पहले ही ऐसी घृणा वाली भाषा पर रोक लगा चुकी है जो व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं को निशाना बनाती हो। मंगलवार को हुए बदलाव ने इसका विस्तार कर दिया है।

ट्विटर के साथ दूसरी सोशल साइटों जैसे फेसबुक और यूटयूब को अपनी सेवाओं में हमलावर और उत्पीड़न करने वाली भाषा को अनुमति देने के लिए प्राय: आलोचना की जाती है। टि्वटर ने यह कदम हजारों प्रयोगकर्तांओं के इस संबंध में कार्रवाई करने के आग्रह के बाद उठाया है। ट्विटर ने यह भी कहा है कि वह लिंग, प्रजाति और यौन अभिमुखन समूहों के प्रति इस प्रकार की भाषा के प्रयोग पर रोक लगाने का विचार कर रही है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Related News

static