Twitter में हुआ बड़ा बदलाव, अब चलाने में होगी और भी आसानी

1/23/2019 11:24:01 AM

गैजेट डेस्कः माइक्रोब्लॉगिंग सोशल मीडिया साइट ट्विटर के यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। ट्विटर ने अपने वेब यूजर्स के लिए नए डिजाइन को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। कुछ समय के बाद यूजर्स को इसका नया लुक देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक, यह लुक काफी सिंपल होगा। इसका ले-आउट तीन कॉलम वाला होगा, जो पहले दो कॉलम का था। कहा जा रहा है कि इससे ट्विटर को चलाने में नए यूजर्स को काफी आसानी होगी। 

बेसिक टास्क होंगे तेजी से
इसमें कुछ बेसिक टास्क तेजी से हो सकेंगे। इसे इस तरह से से रिडिजाइन किया जा रहा है कि बिना माउस क्लिक किए ही की-बोर्ड शॉर्टकट्स के सहारे नेविगेशन किया जा सके। साथ ही, कुछ इमोजी बटन भी होंगे। इससे ट्वीट में स्माइलीज को भी जोड़ा जा सकेगा। इसके अलावा इसका ट्रेंड सेक्शन भी अपग्रेड किया जाएगा। 

बड़े अपडेट नहीं
वैसे इसमें कुछ बड़े अपडेट शामिल नहीं किए गए हैं। स्टेटस अपडेट पहले जैसा ही होगा और कोई एडिट बटन भी नहीं होगा। माना जा रहा है कि मोबाइल यूजर्स की जगह वेब यूजर्स की सहूलियत के लिए ट्विटर यह बदलाव करने जा रहा है। 


 

Jeevan