यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए ट्विटर में शामिल हुए ये दो विकल्प

7/22/2021 2:48:01 PM

गैजेट डेस्क: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में दो नए विकल्प शामिल किए गए हैं। ट्विटर ने ट्वीट के जरिए बताया है कि iOS यूजर्स के लिए upvote और downvote नाम से दो नए विकल्प इसमें ऐड किए गए हैं। ये दोनों बटन ट्वीट के नीचे की ओर शो होंगे। इन्हें टेस्टिंग के तौर पर कुछ iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध किया गया है। कंपनी का कहना है कि downvotes बटन पब्लिकली से नहीं दिखेगा, लेकिन upvote को लाइक की जगह पर देखा जा सकेगा।

 

आपको बता दें कि downvotes का विकल्प सिर्फ रिप्लाई के साथ ही दिखेगा। इस तरह का फीचर पहले ही Quora और Reddit पर मौजूद है। यूट्यूब पर भी डिसलाइक बटन दिया जा रहा है। ट्विटर ने यह भी कहा है कि नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग के लिए ही है, ऐसे में इसे फाइनल न समझा जाए।

इसके अलावा माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर एक और नए फीचर की भी टेस्टिंग कर रही है जिसके बाद आप गूगल अकाउंट से भी ट्विटर पर लॉगिन कर पाएंगे। हालांकि यह फीचर सबसे पहले एंड्रॉयड डिवाइस के लिए आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static