डेस्कटॉप यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध होगा ट्विटर का स्पेसिस फीचर

4/3/2021 1:02:16 PM

गैजेट डेस्क: कई महीने पहले ट्विटर ने कहा था कि वह एक ऑडियो चैट रूम्स फीचर को जल्द ही अपने ट्विटर प्लेटफोर्म में शामिल कर सकती है। अब कंपनी ने इस बात की पुष्टी कर दी है कि वेब यूजर्स के लिए स्पेसिस फीचर की डिवेल्पमेंट जारी है। ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने ट्वीट के जरिए एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए इस बात की पुष्टी की है। इससे पहले ट्विटर स्पेसिस को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी किया गया था।

 

आपको बता दें कि ट्विटर स्पेसिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्लबहाउस के जैसा ही है। डेस्कटॉप के लिए इस फीचर के जारी होने के बाद आप ऑडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं, हालांकि इसमें स्पीकर सीमित संख्या में होते हैं, जबकि ऑडियंस अधिक होती है। यह प्लेटफॉर्म काफी हद तक किसी रेडियो टॉक शो जैसा है। बातचीत के दौरान स्पीकर बोलने के लिए इस फीचर की मदद से अपना हाथ उठा कर सवाल पूछ सकते हैं।

Content Editor

Hitesh