ट्विटर में शामिल हुआ हाइड रिप्लाईज़ फीचर, इस तरह करता है काम
11/23/2019 5:38:03 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर ने अपने नए 'हाइड रिप्लाईज़' फीचर को पेश कर दिया है। अगर आपको ट्विटर पर कोई रिप्लाई अभद्र या आपत्तिजनक लगता है तो आप इस फीचर के जरिए उसे हाइड कर सकते हैं। इस फीचर की घोषणा ट्विटर की प्रॉडक्ट मैनेजमेंट हेड सुजैन शी ने की है। उन्होंने कहा कि इस फीचर के जरिए हम ट्विटर पर यूजर को सेफ और कंफर्टेबल महसूस करवा सकेंगे।
Starting today, you can now hide replies to your Tweets. Out of sight, out of mind. pic.twitter.com/0Cfe4NMVPj
— Twitter (@Twitter) November 21, 2019
ट्विटर का बयान
इस नए फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको ट्विटर एप को अपडेट करना होगा। किसी भी रिप्लाई को हाइड करने के बाद यह अन्य यूजर्स के लिए हाइड हो जाएगा लेकिन आप इसे ग्रे कलर में देख पाएंगे। ट्विटर ने कहा है कि हेल्दी कॉन्वरसेशन करने वाले लोग हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं और हम उनके द्वारा शुरू की गई बातचीत को सशक्त रखने के लिए काम कर रहे हैं।
इस नए 'हाइड रिप्लाईज' फीचर के जरिए ट्विटर पर आए रिप्लाईज़ को हाइड करने की सुविधा मिलेगी। इन्हें रिप्लाई मेन्यू ऑप्शन से देखा जा सकेगा।
आने वाले समय में शामिल होगा एक और नया फीचर
ट्वीट शेड्यूल करने के लिए ट्वीटडेक का इस्तेमाल किया जाता है जिसके जरिए किसी भी ट्वीट को टाइम और डेट के साथ शेड्यूल किया जा सकता है। ट्विटर अपनी मेन वेबसाइट के लिए अब इस फीचर की टैस्टिंग कर रही है और अब इसी फीचर के जरिए कम्पनी अपने यूजर बेस को बढ़ाने की कोशिश भी करेगी।