Twitter ने लगाया धर्म-आधारित अमानवीय पोस्ट्स पर बैन

7/11/2019 12:14:40 PM

गैजेट डैस्क : अमानवीय भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स पर ट्विटर ने सख्त कदम उठाया है। कम्पनी ने धर्म के आधार पर दूसरों को आहत करने वाले लोगों के खिलाफ अपने नियमों का विस्तार किया है। ट्विटर ने अपने बयान में कहा है कि नई नीति के खिलाफ जाने वाले ट्वीटर यूजर्स पर एक्शन लेने की आवश्यकता है, लेकिन इसके लिए किसी भी ट्विटर अकांउट को निलंबित नहीं किया जाएगा।  

  • आपको बता दें कि ट्विटर ने पिछले साल विभिन्न समुदायों से धर्म के आधार पर घृणित विचार फैलाने वाले लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने का सोचा था। जिसके बाद 30 से अधिक देशों से 8,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं मिलीं जिनमें लोगों ने कहा कि अधिक जानकारी उपलब्ध करवाकर इस समस्या का सुधार हो सकता है। इसके बाद अब ट्विटर ने नियमों को सख्त किया और लोगों को साफ और स्पष्ट भाषा का उपयोग करने को कहा। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static