बंद होने जा रहा Twitter का यह पॉपुलर फीचर, कंपनी ने किया खुलासा

10/30/2018 1:42:40 PM

गैजेट डेस्क- माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने प्लैटफॉर्म से 'लाइक' बटन को हटाने के बारे में विचार कर रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के सीईओ जैक डॉर्सी ने कहा कि वह इस हार्ट के आकार वाले बटन को कुछ खास पसंद नहीं करते और जल्द ही इसे इस साइट से हटा दिया जाएगा। बता दें कि ट्विटर पर लाइक बटन के फीचर को साल 2015 में लांच किया गया था। इस फीचर के जरिए लोग किसी बारे में किए गए ट्वीट पर अपना समर्थन देने के लिए करते हैं। 


यूजर्स की प्रतिक्रिया

इस खबर के सामने आने के बाद से ही यूजर्स ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। यूजर्स का कहना है कि यह लाइक बटन उन्हें लोगों को सपॉर्ट करने में मदद करता है। इसके साथ ही कुछ यूजर्स का मानना है कि इस बटन के हटाए जाने के बाद ट्विटर पर सिर्फ रीट्वीट और बहस ही कम्युनिकेशन का मुख्य जरिया बचेगा। 


कंपनी का बयान

ट्विटर ने इस मामले में यूजर्स के गुस्से को शांत करने के लिए एक बयान जारी किया है। इसमें कहा गया कि 'लाइक' बटन को हटाने के बारे में अभी विचार किया जा रहा है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Jeevan