Twitter ने अपने यूजर्स के लिए पेश किया यह नया फीचर

12/22/2017 11:59:44 AM

जालंधर- माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए थर्ड पार्टी टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन को लांच कर दिया है। इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित कर सकते हैं और अब आप गूगल ऑथेंटिकेटर, Authy और 1Password जैसे थर्ड पार्टी एप्प की मदद से कोड जेनरेट कर सकते हैं और फिर उसके जरिए लॉगिन कर सकते हैं। जिससे अापका अकाउंट पहले के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित होगा।

 

एेसे करेगा काम

इस नए फीचर को उपयोग करने के लिए पहले Twitter.com  पर जाएं और ऊपर दिख रहे मीनू बार में से प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और फिर Settings and privacy में जाएं। इसके बाद Account पर टैप करके Security पर क्लिक करें। अब Login verification पर क्लिक करके सेट अप वेरिफिकेशन पर क्लिक करें। अंत में आप पासवर्ड डालकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static