Twitter ने SMS या टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने पर लगाया टेम्पररी बैन
9/5/2019 3:05:37 PM
गैजेट डेस्क : पिछले दिनों ट्विटर CEO जैक डॉर्सी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट सिम स्वैपिंग हैकिंग तकनीक के माध्यम से हैक कर लिया गया था। हैकर्स द्वारा डॉर्सी का अकाउंट हैक कर कई नस्लभेदी और आपत्तिजनक ट्वीट्स किये गए थे। अब इस हैकिंग अटैक के व्यापक खतरे को देखते हुए ट्विटर ने अपने ट्विटर सपोर्ट ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करते हुए SMS या टेक्स्ट मैसेज से ट्वीट करने पर अस्थाई रोक लगा दी है।
Twitter ने ट्वीट कर दी पूरी जानकारी
इस टेम्पररी बैन पर ट्विटर ने ट्वीट कर कहा :-
"हम लोगों के एकाउंट्स की सुरक्षा के लिए एसएमएस या टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से ट्वीट करने की क्षमता को अस्थायी रूप से बंद कर रहे हैं। हम यह कदम उन तकनिकी खामियों के कारण उठा रहे हैं जिन्हें मोबाइल ऑपरेटर्स द्वारा संबोधित करने की आवश्यकता है और जो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की वजह से लिंक किए गए फोन नंबर पर हमारी निर्भरता को दर्शाता है (हम इस पर सुधार करने की कोशिश कर रहें हैं)। हम उन कंस्यूमर मार्केट्स में इसे फीचर को फिर से एक्टिव कर सकेंगे जो इस सुविधा के लिए विश्वसनीय संचार माध्यम के तौर पर एसएमएस पर निर्भर रहते हैं जब तक कि हम नए लॉन्ग टर्म स्ट्रेटेजी पर वर्क करते हैं।"