ट्विटर ने ग्लोबली लॉन्च किया फ्लीट्स फीचर, भारत में चल रही थी पांच महीने से टेस्टिंग

11/18/2020 11:44:25 AM

गैजेट डैस्क: ट्विटर ने अपने फ्लीट्स फीचर को आखिरकार ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इसे धीरे-धीरे पूरी दुनिया के ट्विटर यूजर्स के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। फ्लीट्स ट्विटर एप्प में सबसे ऊपर व्हाट्सएप स्टोरीज़ की तरह ही दिखता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटो और वीडियो पोस्ट कर सकेंगे, जो 24 घंटे बाद खुद-ब-खुद गायब हो जाएगी। 

Twitter Fleets की ग्लोबल लॉन्चिंग को लेकर ट्विटर के डिजाइन डायरेक्टर जोशुआ हैरिस (Joshua Harris) ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, " टेस्टिंग के दौरान हमने देखा है कि लोग अपनी बातों को Fleets के जरिए आसानी से दुनिया के सामने रख रहे हैं। ट्विटर के लिए एक ऑडियो स्पेस नाम का नया फीचर भी जारी किया जाएगा जोकि पहले टेस्टिंग के दौरान कुछ ही यूजर्स के लिए रिलीज़ होगा। ऑडियो स्पेस के जरिए यूजर्स किसी बात को लेकर बहस कर सकेंगे।"

 

 

Hitesh