फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए ट्विटर में जल्द शामिल होगा Birdwatch नाम का नया टूल
10/6/2020 2:42:10 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर काफी लंबे समय से फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं को फैलने से रोकने की कोशिश कर रही है। इसी लिए अब कंपनी ने एक नया टूल तैयार किया है जिसे कि जल्द ही ट्विटर में बर्डवॉच (Birdwatch) नाम से शामिल किया जाएगा।
इस फीचर के आने के बाद अगर यूजर को किसी भी ट्वीट को लेकर संदेह हो रहा है तो वह उसे Add to Birdwatch कर सकेगा जिसके बाद यूजर से कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे, जिनका जवाब देना होगा। रिपोर्ट किए गए इस ट्वीट की जांच की जाएगी लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इसकी जांच ट्विटर करेगा या किसी न्यूज़ पब्लिशर से करवाएगा। कई सोशल मीडिया मैनेजर्स ने ट्विटर के इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिन्हें आप देख सकते हैं।
New Twitter feature?
— Matt Navarra (@MattNavarra) September 30, 2020
‘Birdwatch’?! 🐦
Any guesses what it does? pic.twitter.com/1vmpZdTKLi
ट्विटर का यह फीचर फिलहाल कब तक लाइव होगा, इस संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।