Twitter में आएगा नया अपडेट, पोस्ट में नहीं रहेगी 280 करेक्टर की लिमिट

2/4/2022 11:26:50 AM

गैजेट डेस्क: माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter अपने यूजर्स को 280 कैरेक्टर वाली पोस्ट को अपलोड करने की सुविधा देती है। रिपोर्ट के मुताबिक Twitter नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है जिसके बाद 280 कैरेक्टर में ट्वीट करने की लिमिट को खत्म कर दिया जाएगा। 

ट्विटर के जाने-माने टिप्स्टर Jane Manchun Wong ने ट्वीट करके दावा किया है कि ट्विटर इन दिनों “Twitter Articles” के नाम से एक फीचर पेश कर सकती है। यदि आप 280 से अधिक कैरेक्टर में पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको एक अलग बटन पर क्लिक करना होगा। रेगुलर तौर पर आपको 280 कैरेक्टर में ही ट्वीट करने का विकल्प मिलेगा।

Content Editor

Hitesh