इन आईफोन मॉडल्स में बंद होने जा रही Twitter एप !

8/26/2018 10:32:59 AM

गैजेट डेस्क - अगर अाप अाईफोन यूजर है तो यह खबर अापके लिए खास है क्योंकि माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर कहा है कि आईओएस9 और उससे नीचे के आईओस को ट्विटर सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में जिन लोगों के आईफोन में आईओएस 10 या उसके ऊपर का वर्जन हैं, सिर्फ वही लोग ट्विटर इस्तेमाल कर पाएंगे। हालांकि कंपनी ने आईओएस 9 के सपोर्ट को बंद करने की आखिरी तारीख नहीं बताई है।

बताया जा रहा है कि आईओएस9 और उससे नीचे के ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स ट्विटर का वेब वर्जन चला सकेंगे और लेकिन एप में ट्विटर का कोई नया फीचर नहीं आएगा और ना ही आने वाले बग की कंपनी जिम्मेदारी लेगी। बता दें कि ट्विटर की नई पॉलिसी 10 सितंबर 2018  से लागू हो रही है। इसके बाद ट्वीट करने, रीट्वीट करने, लाइक्स, फॉलो और डायरेक्ट मैसेज करने की एक सीमा तय होगी जिसके मुताबिक 3 घंटे में सिर्फ 300 ट्वीट और रीट्वीट किए जा सकेंगे। 


इसके अलावा 24 घंटे में आप सिर्फ 1000 ट्वीट को लाइक कर सकेंगे और 1000 लोगों को फॉलो कर सकेंगे और 24 घंटे में आप 15,000 लोगों को डायरेक्ट मैसेज भेज पाएंगे। कंपनी को उम्मीद है कि इस नीति से फेक न्यूज पर लगाम कसी जा सकेगी। 

Jeevan