हैकिंग एक्टिविटी को अंजाम देने की कोशिश में हैकर्स, ट्विटर ने शुरू की जांच

12/20/2018 9:43:00 AM

गैजेट डैस्क : अमरीकी सोशल नैटवर्किंग सर्विस ट्विटर ने असमान्य रूप से डाटा के एक्सैस होने का पता लगाया है जिसके बाद जांच पड़ताल शुरू की गई है। इस दौरान हैकर्स द्वारा गलत तरीके से यूज़र के डाटा को चोरी करने की कोशिश की गई है। रिउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कस्टमर सपोर्ट फॉर्म्स की जांच करते समय संदिग्ध ट्रैफिक का पता लगाया गया है। हम फोन के कन्ट्री कोड्स और डिटेल्स का पता लगाने वाले बग के बारे में जानकारी जुटा रहे थे तभी हमें पता लगा कि हैकर्स द्वारा अटैक करने की कोशिश की गई है।

  • हालांकि ट्विटर ने यह जानकारी नहीं दी कि जिस असमान्य बग का वे पत लगा रहे थे उससे कितने यूज़र्स प्रभावित हुए थे, लेकिन इतना जरूर बताया कि इस बग को 16 नवम्बर को फिक्स किया गया है। ट्विटर ने कहा है कि बड़ी मात्रा में ट्रैफिक अलग-अलग IP अड्रैसिस से चीन और सऊदी अरब की कस्टमर सपोर्ट साइट पर आया है। जिसके बाद अब इस जानकारी को सार्वजनिक कर यूजर्स को आगाह किया गया है।

Hitesh