कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ TVS XL 100 का विनर एडिशन

1/20/2021 12:05:15 PM

ऑटो डैस्क: टीवीएस ने कुछ नए और आकर्षक फीचर्स के साथ अपनी एक्सएल 100 मोपेड के विनर एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। टीवीएस एक्सएल 100 को अब नेवी ब्लू रंग के विकल्प में 49,599 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लाया गया है। आपको बता दें कि विनर एडिशन की कीमत हैवी ड्यूटी वेरिएंट से 1,600 रुपये अधिक रखी गई है।

क्या मिलता है इस मोपेड में खास

टीवीएस एक्सएल 100 के विनर एडिशन में प्रीमियम ब्राउन रंग की सीट दी गई है। इसके साथ ही साइलेंसर पर क्रोम मफलर और फ्यूल टैंक के नीचे फुट रेस्ट पर क्रोम प्लेट भी मिलती है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। आपको बता दें कि इसकी रियर वाली सीट को हटा कर लगेज रैक बनाया जा सकता है।

इसमें अब इंजन किल स्विच भी दिया गया है। इसके अलावा अब इसमें मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी सॉकेट भी मौजूद है।

99.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन

इंजन की बात करें तो एक्सएल 100 के विनर एडिशन में 99.7 सीसी का एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 4.35 बीएचपी की पॉवर और 6.5 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। यह मोपेड लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। बीएस मानकों के कारण कंपनी ने इसमें फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम का इस्तेमाल किया है।

Hitesh