इस फेस्टिव सीजन TVS लाया सबसे सस्ती बाइक, कीमत 40 हजार से शुरू

10/26/2018 1:53:11 PM

ऑटो डेस्क-  भारत में चल रहे त्योहारी सीजन को देखते हुए टीवीएस मोटर ने लोगों को आकर्षित करने के लिए TVS Sport बाइक का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। यह पहली 100 सीसी बाइक है, जिसमें सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग सिस्टम (एसबीटी) दिया गया है। एसबीटी सेफ्टी फीचर टीवीएस कंपनी का कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बाइक 95 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी। बता दें कि TVS Sport Special Edition की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 40,088 रुपए रखी गई है।

इंजन

TVS Sport स्पेशल एडिशन में 99.7 सीसी इंजन दिया गया है, जो 7500 rpm पर 7.3 bhp का मैक्सिमम पावर और 7500 rpm पर 7.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक में 4-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है।

डिजाइन 

कंपनी ने इस बाइक को नए डिजाइन में पेश किया है, जिसमें लंबी सीट, वाइडर पिलन हैंडल, नए डेकल्स, स्टाइलिश साइड व्यू मिरर और थ्रीडी लोगो देकर इसके लुक को अपग्रेड किया गया है। यह बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आएगी, जिसमें एक में ब्लैक कलर के साथ रेड-सिल्वर डेकल्स होंगे और दूसरी में ब्लैक कलर के साथ ब्लू-सिल्वर डेकल्स होंगे। 


फीचर्स 

टीवीएस स्पोर्ट में इलेक्ट्रिक स्टार्ट, एल्युमिनियम ग्रैब रेल, क्रोम मफलर गार्ड और स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। स्पोर्ट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक स्टार्ट और किक स्टार्ट, दोनों वेरियंट में उपलब्ध है। 
 

Jeevan