TVS Motor ने लॉन्च की नई TVS Radeon, जानें कीमत और फीचर्स

6/30/2022 5:05:59 PM

ऑटो डेस्क. TVS Motor ने अपनी नई 2022 TVS Radeon बाइक भारतीय मार्केट में उतार दी है। नई TVS Radeon 110 ES Mag वेरिएंट को 59,925 रुपये और Radeon DIGI Drum Dual Tone वेरिएंट को 71,966 रुपये दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई TVS Radeon RTMi (रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर) के साथ मल्टी-कलर रिवर्स LCD क्लस्टर के साथ आने वाली भारत की पहली 110cc बाइक है। 


फीचर्स

PunjabKesari
नई TVS Radeon में क्लास-लीडिंग रिवर्स एलसीडी क्लस्टर रीयल-टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) फीचर दिया गया है। इसके जरिए राइडर स्थिति के अनुसार माइलेज को कंट्रोल कर सकता है। RTMi के अलावा, डिजिटल क्लस्टर में इन-बिल्ट 17 अन्य  फीचर्स भी हैं, जिनमें घड़ी, सर्विस इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, टॉप स्पीड यूएसबी चार्जर, क्रोम हेडलैंप, क्रोम रियर व्यू मिरर, फ्रंट डिस्क ब्रेक और नया थाई पैड और एवरेज स्पीड शामिल है। इसमें सबसे लंबी और आरामदायक सीट भी दी गई है। 


इंजन और पावर

PunjabKesari
TVS Radeon में 109.7cc ड्यूरा-लाइफ इंजन है, जिसे पावर और फ्यूल इकोनॉमी का बेस्ट कंबिनेशन देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह इंजन 7,000 rpm पर 8.4 PS का पावर और 5,000 rpm पर 8.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस बाइक में 10-लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है। TVS Radeon नेक्स्ट-जेन इकोथ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन (ET-Fi) टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो 15 प्रतिशत बेहतर माइलेज, बेहतर इंजन परफॉर्मेंस, टिकाऊपन और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस देती है। 


वेरिएंट्स

PunjabKesari
नई TVS Radeon को 4 अलग-अलग वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें बेस एडिशन, रिवर्स एलसीडी डिस्प्ले के साथ डुअल टोन एडिशन ड्रम, रिवर्स एलसीडी क्लस्टर और आईएसजी/आईएसएस के साथ डुअल टोन एडिशन ड्रम और डुअल टोन एडिशन डिस्क के साथ रिवर्स एलसीडी क्लस्टर शामिल है।


कलर ऑप्शन

PunjabKesari
नई TVS Radeon में डुअल टोन रंगों में ब्लैक के साथ रेड और ब्लू के साथ ब्लैक शामिल हैं। वहीं सिंगल टोन रंगों में स्टारलाइट ब्लू, मेटल ब्लैक, रॉयल पर्पल और टाइटेनियम ग्रे उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static