TVS ने भारत में लॉन्च किया नया Jupiter ZX, Honda Activa 5G को देगा कड़ी टक्कर

6/10/2019 10:23:00 AM

ऑटो डैस्क : TVS ने आखिरकार 2019 मॉडल Jupiter ZX को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्स ड्रम व डिस्क में लाया गया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 56,093 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है वहीं डिस्क ब्रेक वाला वेरिएंट 58,645 रुपए (एक्स शोरूम) कीमत में खरीदा जा सकेगा। दोनों ही वेरिएंट्स में सुरक्षा के लिहाज से टीवीएस का SBT (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) मिलेगा।

स्कूटर में किए गए बदलाव

जुपिटर ZX वेरिएंट में मुख्य बदलावों की बात की जाए तो इसमें नए हैडलैम्प व डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया गया है। वहीं इस बार इसमें नया एडजस्टेबल मोनोशॉक भी लगाया गया है। नई टीवीएस जुपिटर ZX को दो रंगों के विकल्प स्टारलाइट ब्लू व रॉयल वाइन में उपलब्ध करवाया जाएगा।

109.7cc इंजन

टीवीएस जुपिटर ZX में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8 बीएचपी की पॉवर व 8.4 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन पुराने मॉडल से ही लिया गया है तथा इसमें कोई बदलाव कम्पनी ने नहीं किया है। नया जुपिटर ZX भारतीय बाजार में सीधे तौक पर होंडा एक्टिवा 5G को कड़ी टक्कर देगा।
 

Hitesh