फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ TVS ने लॉन्च किया 2021 मॉडल स्टार सिटी प्लस, जानें एक्स शोरूम कीमत

3/4/2021 2:14:44 PM

ऑटो डैस्क: टीवीएस मोटर ने 2021 मॉडल स्टार सिटी प्लस को लॉन्च कर दिया है। इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट को 68,465 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है, वहीं ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,865 रुपये बताई गई है। यह वेरिएंट कॉम्बी ब्रेक तकनीक के साथ आता है। ग्राहक इसे ब्लैक और रेड डुअल-टोन रंग में ही खरीद सकेंगे। नए स्टार सिटी प्लस में TVS ने कुछ नए फीचर और उपकरण जोड़े हैं। इस बाइक में अब पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलती है इसके अलावा ईको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी अब इसमें लगाया गया है जिससे 15 प्रतिशत तक अधिक माइलेज मिलती है ऐसा कंपनी ने दावा किया है।

110 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन

नई स्टार सिटी प्लस के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 110 सीसी का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 17-इंच के टायर लगाए गए हैं। नए स्टार सिटी प्लस में एलईडी हेडलाइट, बड़ा हेडलाइट काउल और नए बॉडी ग्राफिक्स मिलते हैं। TVS दावा करती है कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है।

Content Editor

Hitesh