ट्रूकॉलर ने महिलाओं के लिए लॉन्च की नई सेफ्टी ऐप, परिजन आसानी से ट्रैक कर सकेंगे लोकेशन

3/5/2021 12:43:05 PM

गैजेट डैस्क: ट्रूकॉलर ने महिलाओं के लिए नई गार्डियन्स (Guardians) ऐप को लॉन्च कर दिया है। इसका इस्तेमाल महिलाएं इमरजेंसी के वक्त कर सकती हैं और बहुत ही कम समय में अपनी लोकेशन अपने परिवार वालों को भेज सकती हैं। यानी इस एप्प को मुश्किल वक्त में महिलाओं की सुरक्षा करने के लिए ही खास तौर पर बनाया गया है।

उदाहरण में समझें कि मान लीजिए आप कहीं जा रही हैं और चाहती हैं कि आपके पापा को आपकी चिंता न हो तो आप उनके साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकती हैं। एक बार लोकेशन शेयर होने के बाद आपके पापा आपकी लोकेशन को लाइव देख सकेंगे।

ऐप को तैयार करने में लगे 15 महीने

ट्रूकॉलर ने बताया है कि इस एप्प को कंपनी की स्वीडन और भारत की टीम ने साथ मिल कर 15 महीनों में तैयार किया है। कंपनी ने वुमन्स डे (8 मार्च) से पहले ही इसे लॉन्च कर दिया है। ट्रूकॉलर के को-फाउंडर और सीईओ एलन ममेदी ने बताया कि, "पर्सनल सेफ्टी और लेकेशन शेयरिंग वाली बहुत सी ऐप्स मौजूद हैं लेकिन गार्डियन्स सबसे अलग है। यह एप्प कम से कम बैटरी की खपत करते हुए बैकग्राउंड में काम करती है और इसमें आपको एक इमरजेंसी बटन भी मिलता है, जोकि मुश्किल के समय में काफी काम आएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रूकॉलर की गार्डियन्स एप्प तीन परमिशन्स लेने के बाद ही काम करती है। इनमें लोकेशन, कॉन्टेक्ट्स और फोन परमिशन आदि मौजूद है। फिलहाल यह ऐप इस्तेमाल करने के लिए फ्री है। कंपनी का कहना है कि आने वाले समय में भी इस ऐप में विज्ञापन नहीं दिखाए जाएंगे। 

Content Editor

Hitesh