1215 सीसी के दमदार इंजन के साथ भारत में लांच हुई Triumph Tiger 1200

5/11/2018 2:50:25 PM

जालंधर- अपनी दमदार बाइक्स के कारण दुनियाभर में मशहूर हुई ब्रिटिश दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ट्रायम्फ ने भारत में अपनी अपडेटेड ऐडवेंचर बाइक टाइगर 1200 को लांच कर दिया है। ट्रायम्फ का दावा है कि यह लगभग 80 साल के ट्रायम्फ टाइगर के सफर में कंपनी द्वारा अब तक की सबसे उन्नत टाइगर मोटरसाइकल है। कंपनी ने इस ऐडवेंचर टूरर मोटरसाइकल को बहुत सारे अपडेट्स के साथ लांच किया है और कंपनी की मानें तो बाइक में लगभग 100 से भी ज़्यादा बदलाव किए गए हैं। इस बाइक की खासियत यह है कि शानदार लुक के साथ इसमें 1215 सीसी का दमदार इंजन भी दिया गया है जो इसे बेहद पावरफुल बना रहा है। ट्रायम्फ ने भारत में अपनी इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 17 लाख रुपए रखी है।  माना जा रहा है कि भारतीय मार्केट में नई Tiger 1200 का मुकाबला डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1200 और BMW R 1200 GS से होगा।

 

 

दमदार इंजन 

ट्रायम्फ टाइगर 1200 ऐडवेंचर टूरर में 1215cc का इन-लाइन, 3-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 9350 rpm पर 139 bhp की पावर और 7600 rpm पर 122 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

 

 

नए फीचर्स

कंपनी ने बाइक में नए फीचर्स के तौर पर ट्रायंफ शिफ्ट असिस्ट, अडेप्टिव कॉर्नरिंग लाइट्स, एरो टाइटेनियम और कार्बन फाइबर साइलेंसर, ऑल-LED लाइटिंग, 5-इंच एडजस्टेबल TFT इंस्ट्रूमेंट्स, बैकलिट हैंडलबार स्विच क्यूब्स और 5-वे ज्वाइस्टिक कंट्रोल दिया गया है। इसके अलावा बाइक में "ऑफ रोड प्रो" राइडिंग मोड, कीलेस इग्निशन और अपडेटेड क्रूज कंट्रोल दिया गया है।

 

 

ब्रेकिंग सिस्टम 

बाइक में ट्विन 305 एमएम डिस्क ब्रेक्स हैं जो कि ब्रेम्बो 4 पिस्टन कैलिपर्स से लैस हैं। इसके अलावा एक सिंगल 282 एमएम डिस्क ब्रेक है जो कि 2 पिस्टन कैलिपर से लैस है।

 

 

सुरक्षा का ध्यान 

सेफ्टी के तौर पर बाइक में कॉर्नरिंग ABS, कॉर्नरिंग ट्रेक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और 6-राइंडिंग मोड्स दिए गए हैं जो इसे और ज्यादा सुरक्षित बनाते हैं। अब देखना होगा कि भारतीय मार्केट से इस नई बाइक को कैसा रिस्पांस मिलता है।

 

 

 

 

Punjab Kesari