900cc के पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई BS6 Triumph Street Twin

8/17/2020 2:28:39 PM

ऑटो डैस्क: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने BS6 इंजन पर आधारित नई ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी ने 7.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस बाइक की कीमत BS4 मॉडल जितनी ही रखी है। ट्रायम्फ ने इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा है यानी आप इसे जेड ब्लैक, मेट आयरनस्टोन और कोरोसी रेड कलर ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। 

इंजन 

इस बाइक में 900cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड, एट-वॉल्व, SOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 65 बीएचपी की पॉवर और 80 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 

अन्य फीचर्स

  • इस बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें राइड-बाई-वायर टेक और मल्टीप्वाइंट सिक्वेंशियल इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। 
  • बाइक में टू-इनटू-टू एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ ब्रश्ड साइलेंसर भी दिए गए हैं। 
  • इसके अलावा इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कास्ट एलॉय व्हील्स लगे हैं जो इसकी लुक को और भी निखार देते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डुअल-चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

Choose One

Hitesh