भारत में लॉन्च हुआ Triumph Tiger, 13.70 लाख रुपये रखी गई शुरुआती कीमत

6/20/2020 4:30:30 PM

ऑटो डैस्क: Triumph Motorcycles ने भारतीय बाजार में अपनी पावरफुल बाइक Tiger 900 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के ऑल-न्यू एडवेंचर टूरर बेस GT वेरिएंट को भारत लाया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 13.70 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। वहीं टॉप रैली प्रो वेरिएंट की कीमत 15.50 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

क्या है इस बाइक को लेकर कंपनी का दावा

ट्रायम्फ का दावा है कि इस बाइक में 888cc का लिक्विड कूल्ड, 12-वैल्व, DOHC, इन-लाइन 3 सिलेंडर इंजन लगाया गया है जोकि बेहद पावरफुल है। यह इंजन 95.2 PS की पॉवर और 87 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

My Triumph connectivity System

इस बाइक में कंपनी ने My Triumph connectivity सिस्टम भी अलग से शामिल किया है। इसके जरिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर फोन को बाइक के साथ कनैक्ट किया जा सकता है। बाइक में 7-इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा है। इसके अलावा इसमें GoPro कंट्रोल, हीटेड ग्रिप्स और हीटेड सीट्स की सुविधा भी दी गई है।

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

इस बाइक में अलग-अलग पिलियन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), इलेक्ट्रॉनिक क्रूज़ कंट्रोल, Bi- डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर जैसे नए फीचर्स भी मिले हैं।

6 राइडिंग मोड्स की सुविधा

टाइगर 900 में छह राइडिंग मोड्स रेन, रोड, स्पोर्टस ऑफ-रोड, राइडर कंफीग्रेबल और ऑफ रोड प्रो दिए गए हैं। टाइगर 900 रैली और रैली प्रो को प्योर व्हाइट, ब्लैक और मैट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है।

Hitesh