थाईलैंड की कंपनी ने भारत में लॉन्च किए एक साथ 3 नए TV, कीमत 15,490 रुपये से शुरू

8/29/2020 11:03:38 AM

गैजेट डैस्क: थाईलैंड की सबसे बड़ी LED टीवी निर्माता कंपनी ट्रीव्यू (Treeview) ने भारतीय बाजार में तीन नए टीवी लॉन्च कर दिए हैं। इनमें 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के टीवी शामिल हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि 24 इंच वाला टीवी स्मार्ट नहीं है। अब जहां तक कीमत का सवाल है तो 24 इंच वाले टीवी की कीमत 15,490 रुपये, 32 इंच वाले टीवी की कीमत 19,990 रुपये और 40 इंच वाले टीवी की कीमत 29,990 रुपये रख गई है। फिलहाल कंपनी ने इनकी बिक्री व उपलब्धता को लेकर ज्यादा जानकारी साझी नहीं की है।

आपको बता दें कि थाइलैंड की कंपनी 'ट्री-व्यू' ने ऋतिक रौशन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। ट्री व्यू की स्थापना 2001 में हुई थी और अब दो दशक बाद कंपनी ने 30 से अधिक देशों में अपने पांव फैला लिए हैं।

चुनिंदा फीचर्स

  1. इनमें से 24 इंच और 32 इंच का टीवी HD है और 40 इंच का टीवी फुल HD है।
  2. 24 इंच के टीवी में 5 वॉट के दो स्पीकर दिए गए हैं जबकि 32 इंच वाले मॉडल में 10 वॉट के दो और 40 इंच वाले मॉडल में भी 10 वॉट के दो स्पीकर्स मौजूद हैं।
  3. तीनों टीवी के डिजाइन को स्लिम बेजल्स से बनाया गया है।

स्पैसिफिकेशन्स

  • 32 और 40 इंच वाले टीवी मॉडल में 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • दोनों में ही एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम की सपोर्ट मिलती है।
  • टीवी में नेटफ्लिक्स, अमेजन और यूट्यूब जैसी कई एप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगी।

माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले समय में अपने टीवी मॉडल्स का भारत में विस्तार करते हुए 96 इंच का एक्सक्लूसिव फ्रेमलेस टीवी भी उतारेगी। इसके अलावा कंपनी पहली बार एक लेजर टीवी भी पेश करेगी जोकि 100 से 300 इंच साइज में आएगा।

Hitesh